Showing posts with label ऋण. Show all posts
Showing posts with label ऋण. Show all posts

Thursday, May 12, 2022

ऋण की अवधारणा

ऋण की अवधारणा 

ऋण की अवधारणा 

वेद में तीन ऋण की व्याख्या मिलती है

1.    ऋषिऋण - ब्रह्मचर्य का पालन करके ऋषिऋण से उऋण हुआ जा सकता है ।

2.   पितृ ऋण - ग्रहस्थ आश्रम में पुत्र उत्पत्ति से इस ऋण से उऋण होते हैं ।

3.   देवऋण - यज्ञ आदि क्रिया करके उऋण होते हैं ।

    महाभारत में एक चौथे मनुष्य ऋण का वर्णन मिलता है। इस ऋण से उऋण होने के लिए व्यक्ति को सभी मनुष्य के साथ निस्वार्थ भाव से अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

-----------


विश्व के लोगों को चार्वाक दर्शन का ज्ञान क्यों जरूरी है ?

विश्व के लोगों को चार्वाक दर्शन का ज्ञान क्यों जरूरी है ? चार्वाक दर्शन की एक बहुत प्रसिद्ध लोकोक्ति है – “यावज्जजीवेत सुखं जीवेत ऋणं कृत्...