Posts

Showing posts with the label अनिर्वचनीय

भ्रम के सिद्धान्त (ख्यातिवाद)

Image
भारतीय दर्शन Home Page Syllabus Question Bank Test Series About the Writer भ्रम के सिद्धान्त (ख्यातिवाद) भ्रम के सिद्धान्त ( ख्यातिवाद )     ख्याति का शाब्दिक अर्थ है - भ्रम। भ्रम की समस्या अनिवार्यतः वस्तुवाद से सम्बन्धित है। सभी वस्तुवादी इस समस्या को हल करने का प्रयास करते हैं , क्योंकि यह वस्तुवाद के मूल पर ही कुठाराघात करता है। क्योंकि वस्तुवादियों की मान्यता है कि ज्ञाता से स्वतन्त्र तथा पृथक् बाह्य जगत् में वस्तुओं का अस्तित्व है। जिनका इन्द्रियानुभव के द्वारा साक्षात् ज्ञान प्राप्त किया जाता है अर्थात् वस्तु के अनुरूप ही वस्तु का ज्ञान प्राप्त होता है। किन्तु वस्तुवादियों के लिए     समस्या यह है कि इन्द्रियानुभव के द्वारा हमें कभी - कभी अयथार्थ ज्ञान ( अप्रमा ) की प्राप्ति हो जाती है , परिणामस्वरूप भ्रम की स्थिति उभरती है। इस समस्या को ही ख्यातिवाद के नाम से जाना जाता है। विभिन्न वस्तुवादी दार्शनिकों ने इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है , किन्तु कोई भी इस समस्या का समुचित समाधान प्रस्तुत नहीं कर सका