Posts

Showing posts with the label तिरुवल्लुवर

तिरुवल्लुवर ( Thiruvalluvar )

Image
तिरुवल्लुवर ( Thiruvalluvar ) तिरुवल्लुवर ( Thiruvalluvar )     तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की जयंती ‘ तिरुवल्लुवर दिवस ’ (Thiruvalluvar Day ) को आमतौर पर तमिलनाडु में 15 या 16 जनवरी को मनाया जाता है और यह पोंगल समारोह का एक हिस्सा है। तिरुवल्लुवर जिन्हें वल्लुवर भी कहा जाता है , एक तमिल कवि-संत थे। धार्मिक पहचान के कारण उनकी कालावधि के संबंध में विरोधाभास है सामान्यतः उन्हें तीसरी-चौथी या आठवीं-नौवीं शताब्दी का माना जाता है। सामान्यतः उन्हें जैन धर्म से संबंधित माना जाता है । हालाँकि हिंदुओं का दावा है कि तिरुवल्लुवर हिंदू धर्म से संबंधित थे । द्रविड़ समूहों ( Dravidian Groups) ने उन्हें एक संत माना क्योंकि वे जाति व्यवस्था में विश्वास नहीं रखते थे । तिरुवल्लुवर ( Thiruvalluvar ) का दार्शनिक विचार  तिरुवल्लुवर का तिरुक्कुरल विचार