Posts

Showing posts with the label सत्य विचार

गाँधी का सत्य विचार

Image
गाँधी का सत्य विचार  गाँधी का सत्य विचार     गाँधीजी के अनुसार , " सत्य आध्यात्मिक सिद्धान्त है और इसका प्रयोग आध्यात्मिक तथा व्यावहारिक दोनों हो सकता है। ” इसी के साथ ही गाँधीजी ने शिक्षा (ज्ञान) को सत्य का तार्किक आधार बताया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा है कि – " शिक्षा का अर्थ व्यक्ति के शरीर , मन , आत्मा में जो शुभत्व है , उसे प्रकट करने का प्रयत्न किया है।" गाँधीजी ने सत्य की जटिल अवधारणा की तुलना में सत्य के सरलतम भाव को अपनाया तथा ' सत्य ' एवं ' सत् ' के भेद को समाप्त कर दिया , क्योंकि ' सत्य ' शब्द को वे सत् शब्द से ही निकला हुआ मानते थे। इस प्रकार गाँधीजी के अनुसार , सत्य मात्र वैचारिक कोटि नहीं है , मात्र यह निर्णयों पर लगने वाला भाव नहीं है , यह वास्तविकता एवं सत् है। अतः ईश्वर सत्य है और सत्य ईश्वर है।   -------------