Tuesday, May 17, 2022

रविन्द्र नाथ टैगोर की राष्ट्रवाद की अवधारणा

रविन्द्र नाथ टैगोर की राष्ट्रवाद की अवधारणा 

रविन्द्र नाथ टैगोर की राष्ट्रवाद की अवधारणा 

    टैगोर के जीवन का दृष्टिकोण प्रतिबद्धता देशभक्ति और प्रकृतिवाद के सिद्धान्त पर आधारित था। वे कहते थे – “भारत जब अन्याय से जूझ रहा हो तो हमारा अधिकार है कि हम इसके विरुद्ध लड़ें और बुराइ के विरुद्ध लड़ने का हमारा उत्तरदायित्व होगा”। वे कहते थे कि “मैं भारत से प्रेम करता हूँ पर मेरा यह विचार है भारत एक भौगोलिक अभिव्यंजना मात्र नहीं है”।

-------------


No comments:

Post a Comment

विश्व के लोगों को चार्वाक दर्शन का ज्ञान क्यों जरूरी है ?

विश्व के लोगों को चार्वाक दर्शन का ज्ञान क्यों जरूरी है ? चार्वाक दर्शन की एक बहुत प्रसिद्ध लोकोक्ति है – “यावज्जजीवेत सुखं जीवेत ऋणं कृत्...