विवेकानन्द का व्यवहारिक वेदान्त ( Practical Vedanta )

विवेकानन्द का व्यवहारिक वेदान्त ( Practical Vedanta )

 विवेकानन्द का व्यवहारिक वेदान्त ( Practical Vedanta )

    व्यवहारिक वेदान्त स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा लन्दन में दिए गए 4 व्याख्यानों का संकलन है। जिसमें वेदान्त का महिमा मंडन किया गया है। स्वामी विवेकानन्द जी ने वेदान्त को शास्त्रों से निकालकर जनसामान्य तक ले जाने का महान कार्य किया है। स्वामी जी अपने ढंग के वेदन्ती थे। उनके दर्शन में माया पर विशद् चर्चा हुई है। उनके अनुसार माया तथ्यों का विवरण है। वे बार-बार कहते है कि वेदान्त के विचारों का समय के अनुरूप अर्थ निरूपण अनिवार्य है तथा उनका अपना विचार इसी दिशा में एक प्रयास भी है।

-------------

Comments

Popular posts from this blog

वेदों का सामान्य परिचय General Introduction to the Vedas

वैदिक एवं उपनिषदिक विश्व दृष्टि

मीमांसा दर्शन में अभाव और अनुपलब्धि प्रमाण की अवधारणा