Wednesday, October 6, 2021

मीमांसा दर्शन में जाति का स्वरूप

भारतीय दर्शन

Home Page

Syllabus

Question Bank

Test Series

About the Writer

मीमांसा दर्शन में जाति का स्वरूप 

मीमांसा दर्शन में जाति का स्वरूप 

जाति

     जाति गौणी वृत्ति के मान्य छ: निमित्तों में से एक है। शब्दार्थ जाति है या व्यक्ति इस सम्बन्ध में भी मीमांसा दर्शन का अन्य दर्शनों से मतभेद है। उदाहरण के लिए—'गाय' एक शब्द है। इसके उच्चारण से हमें पहले गोत्व जाति का बोध होता है और अन्त में व्यक्ति विशेष गाय का। इसलिए जाति ही शब्द का अभिप्रेत अर्थ है, व्यक्ति नहीं। क्योंकि जाति का अभिधान किए बिना व्यक्ति का अभिधान व्यावहारिक दृष्टि से उचित नहीं है। जाति सामान्य के बिना व्यक्ति विशेष का ग्रहण हो ही नहीं सकता है। अत: शब्दार्थ जाति है, व्यक्ति नहीं। 

----------


No comments:

Post a Comment

विश्व के लोगों को चार्वाक दर्शन का ज्ञान क्यों जरूरी है ?

विश्व के लोगों को चार्वाक दर्शन का ज्ञान क्यों जरूरी है ? चार्वाक दर्शन की एक बहुत प्रसिद्ध लोकोक्ति है – “यावज्जजीवेत सुखं जीवेत ऋणं कृत्...